website statistics

Hindi

Question

प्रधानाचार्य को पत्र-हिंदी अध्यापिका की नियुक्ति हेतु।​

2 Answer

  • Answer:

    प्रधानाचार्य जी,  

    डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

    दिनांक-3-09-2019  

    विषय - हिंदी अध्यापिका की नियुक्ति के लिए पत्र ।

    महोदया जी,

            सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ ।  इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , हमारी हिंदी की अध्यापिका का तबादला होने के बाद अभी तक उनके स्थान पर कोई अध्यापिका नहीं आई है , जिसके कारण हमारी पढ़ाई पीछे हो रही है | इस हिसाब से हमारा स्लेबस पूरा नहीं हो पाएगा और हम पेपर की तैयारी भी नहीं कर पाएंगे | आपसे मेरा निवेदन है की हिंदी अध्यापिका की नियुक्ति जल्द से जल्द करें ताकी हम हिन्दी विषय को पढ़ सके | आपकी महान कृपा होगी|

    आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

    सोहन  |

    कक्षा दसवीं (बी)

  • प्रधानाचार्य को पत्र-हिंदी अध्यापिका की नियुक्ति हेतु।​

    Explanation:

    सेवा में,

    श्रीमती प्रधानाचार्या जी,  

    राजकीय कन्या विद्यालय  

    सुन्दर विहार

    नई दिल्ली -110055

    महोदया जी,

    सविनय निवेदन यह है कि मैं रीता आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ l हमारी हिंदी कि अध्यापिका जी की अकाल मृत्यु के कारण हमारा हिंदी विषय का पाठ्यक्रम समाप्त नहीं हो पाया है l अब हमारी परीक्षाएं  नजदीक आ रही है इसलिए कक्षा की मॉनिटर होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करती हूँ की आप हमारे लिए हिंदी की एक नई  अध्यापिका की नियुक्ति कीजिए।​

    आपकी अति कृपा होगीl          

    धन्यवाद  

    आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

    रीता  

    कक्षा -दसवीं

    ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

    बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

    https://brainly.in/question/9990409

    अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

    https://brainly.in/question/10720246

You May Be Interested

आपके मौहले में सड़के टुटी हुई है तथा नालियाँ रुकी हुई है, नगर निगम अधिकारी को पत्...

* विश्व पुस्तक मेले में गाँधी दर्शन से संबंधीत स्टॉल में गांधी- बसाहित्य के प्रच...

आपके मित्र के पिताजी एक कार दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।अपने मित्र को पत्र...

भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं? A पाँच B छ: C सात D आठ

वक्ता श्रोता की सूरकक्षा इक्यू करना चहता है? उसकी ड् कि किस विशेशता का पता चलता​

परीक्षा में अच्छे अंक न पाने के कारण अपने छोटे भाई को बताते हुए पत्र लिखऎ plz an...

______अंतर्मेंदी आग्नेय शैल का उदाहरण है। A संगुटिका B शेल C बलुआ पत्थर D ग्रेना...

आपके क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा है। इसकी शिकायत करते हुए ...

● ( 4 ) अपने मित्र को अपने 'एक दिवसीय प्रवास' का वर्णन पत्र में लिखकर भेजिए। ans...

नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ? A जल की अधिकता B नदी की तली में अवस...